कोरबा। सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बृजेश कुमार को डेंटल सर्जन ने सर्जरी के जरिए बेहतर कर दिया है। रुटीन चेकअप के बाद उसे डॉक्टर की ओर से हेलमेट दिया गया। इसी के साथ एक जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई।
डेंटल सर्जन सरफराज अली ने बताया कि कुछ समय पहले ही बृजेश कुमार का सडक़ दुर्घटना में जबड़ा फैक्चर हो गया था। परिजन के द्वारा पीडि़त को उनके पास लाया गया। परीक्षण करने के साथ उसे चिकित्सा दी गई। स्वास्थ्य लाभ करने की सलाह मरीज को दी गई थी। डॉक्टर ने बताया कि आप मरिज बेहतर स्थिति में है और उसके दोनों जबड़े सेट हो चुके हैं। फाइनल चेक अप के लिए मरीज डॉक्टर सरफराज से मिला। जिस पर उन्होंने अच्छी स्थिति के लिए संतोष जताया और उपहार के तौर पर एक हेलमेट दिया। डॉक्टर का कहना है कि अगर घटना वाले दिवस में हेलमेट पहना रहा होता तो इस तरह की स्थिति नहीं आती। एक प्रकार से यह घटना लोगों को जागरूक करती है कि दुपहिया की सवारी करने के दौरान हेलमेट जरूर लगाए। ऐसा करने से आप सुरक्षित रह सकते हैं।