कोरबा। कोरबा जिले के अंतर्गत एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के एक छोटा सा ग्राम पंचायत चोटिया,सरपंच प्रतिनिधि राय सिंह बिंझवार, के नेतृत्व में आये दिन सडक़ दुर्घटनाओं में हो रही अकाल मृत्यु को लेकर गौ माता की सेवा में निस्वार्थ भाव से सैकड़ो लावारिस मवेशियों को चारा, पानी, और उनके रहवास की सुविधा गौठान ,श्रमदान से तैयार कर एक नये कीर्तिमान रची है! एक विशेष मुलाकात में चोटिया के नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती प्यारो बाई बिंझवार, ने हमारे संवाददाता को बताया कि आये दिन कटघोरा अंबिकापुर एन एच मार्ग 130 , एवं स्टेट हाईवे चिरमिरी चोटिया मार्ग में पिछले एक सप्ताह के भीतर लगभग 22 मवेशियों की सडक़ दुर्घटना से जाने जा चुकी है, और सडक़ दिनों दिन खुन से लाल हो रही है,इन घटनाओं को रोकने व गौ माता की अकाल मृत्यु से निपटने के लिए सरपंच प्रतिनिधि राय सिंह बिंझवार, ने 5 जुलाई को एक आवश्यक बैठक बुलाई और लगातार हो रही मवेशियों की सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुरे गांव के महिला एवं पुरूषों ने निस्वार्थ भाव के साथ एक जुट होकर , सैकड़ो की तादात में मार्ग में बैठे लावारिस मवेशियों को उनके निश्चित सुरक्षित स्थान पर रखने का निर्णय लिया गया है, जिसमें मुख्य रूप से सरपंच श्रीमती प्यारो बाई बिंझवार, के उपस्थित में राधे कृष्णा गौ सेवा समिति (नवापारा) चोटिया के नाम एक समिति का गठन कर उसमें सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें अध्यक्ष – विश्राम सिंह, उपाध्यक्ष समेलाल, शिवसिंह, सचिव महेश दास, कोषाध्यक्ष घुरसाय,सह. सचिव मंतराम बिंझवार, सहित उप कोषाध्यक्ष सुमेर सिंह, के अलावा 19 पदाधिकारियों को सदस्य के रूप में चुना गया है और उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है, सरपंच प्रतिनिधि राय सिंह बिंझवार, ने यह भी बताया कि शासन के आदेशानुसार चोटिया, में शीघ्र ही छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग अधिनियम 2004 के तहत संस्था के रजिस्ट्रीकरण हेतु आवेदन देने की कार्रवाई की जा रही है, और छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग को इस संबंध में शुल्क प्रदान कर रशीद प्राप्त कर ली गई है इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले सर्व श्री श्याम दास, देवसाय, इश्वर दयाल, बुद्धेश्वर सिंह, आनन्द राम, बुधवार सिंह, अमृतलाल, प्रकाश दास, के अलावा, अन्य ग्रामीणजनो ने निस्वार्थ भाव से अपना श्रमदान कर सहयोग देने का निर्णय लिया है!