
प्रयागराज। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) प्रयागराज में दो छात्रों की मौत के बाद छात्रों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। मूकबधिर छात्र राहुल मंडला चैतन्य की आत्महत्या और कबड्डी खिलाड़ी कतरावथ अखिल की संदिग्ध मौत ने छात्रों को अंदर तक झकझोर दिया है, जिसके चलते सोमवार को दिन भर हंगामा किया।
छात्रों ने संस्थान प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की मांग की, जिसके परिणामस्वरूप 25-25 लाख रुपये की सहानुभूति राशि पर सहमति बनी। प्रबंधन ने संस्थान को 24 घंटे छात्रों के लिए खोले जाने और छात्रावास में एक कमरे में तीन-तीन छात्रों को न ठहराने संबंधी कई अन्य मांगों पर विचार नहीं किया।
20 सूत्रीय मांगों में कई पर सहमति न बनने के कारण देर रात छात्र फिर से आईआईआईटी चौराहे पर एकत्र हुए और चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने छात्रों को वहां से बलपूर्वक हटाया।
छात्रों ने कहा कि समस्या का समाधान करने के लिए जिस कमेटी का गठन की बात कहीं गई थी, उसका पता तक नहीं है। इसमें 50 प्रतिशत भागीदारी छात्रों की करने का वादा किया गया था, इसको पूरा नहीं किया गया। इसके बाद छात्र संस्थान के अंदर चले गए और धरने पर बैठ गए।