Oplus_131072

कोरबा । कोरबा उपनगरीय क्षेत्र को जोड़ने वाली रोड़ पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज बरसात की वजह से बह गई है। हम बात कर रहे हैं ईमलीछापर कुचेना मोंड से दिपका की ओर जाने वाले रोड की जो एनटीपीसी रेलवे ओवरब्रिज के नीचे वर्तमान में रेलवे की नई गेवरा रोड – पेन्ड्रा लाईन बिछाई जा रही है, जिसके वजह से यहां पर नई रेल लाईन के नीचे अंडर बाईपास बनाया जा रहा जिसके लिए रोड किनारे खुदाई की गई है, रोड के एकदम किनारे गड्ढे होने से पानी के तेज बहाव ने रोड़ को धीरे-धीरे काटते हुए इस कदर अपने साथ बहा ले गई कि अब इस रास्ते पर चार पहिया व उससे बड़ी गाड़ियों का आना-जाना बंद हो गया है।

वहीं लोगों का कहना है कुचेना के तरफ से आने वाले बरसात के पानी के रास्ते में एनटीपीसी के राखड को डाल दिया गया है जिससे बरसात के पानी निकासी का रास्ता बदल गया है और सारा पानी इसी रोड़ पर आ रहा है।