कोलकाता 05 जुलाई। पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में एक देसी बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है।पुलिस ने शनिवार को बताया कि घटना कटवा उप-विभाग के राजोआ गांव में रात करीब 8.30 बजे हुई थी, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई। पुलिस ने बताया कि विस्फोट इतना भयानक था कि जिस घर में बम बनाने का काम चल रहा था, उसकी टीन की छत उड़ गई।