
बारगांव। बाल युवक गणेश उत्सव समिति कोसपातर (न्यू मंदिर पारा) में अनोखा बालरूप लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। समिति पिछले 11 साल से गणेश उत्सव मना रही है। माना जाता है कि भगवान गणेश की तस्वीर या मूर्ति रखने से एकाग्रता और विद्या लाभ में मदद मिलती है। समिति के राहुल साहू ने बताया कि यहां प्रकृति व पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए मिट्टी से मूर्तियां बनाई गई हैं।
केमिकल मुक्त कलर का इस्तेमाल मूर्तियों में किया गया है। बाल रूप में पढ़ाई करते भगवान गणेश की मूर्ति बनाई गई, जिसे देखने लोग आ रहे है। पंडाल का आकर्षक डेकोरेशन लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। 11 दिन तक पूरा क्षेत्र भक्ति भाव में डूबा रहेगा। समिति में कमल साहू, दीपेश निषाद, विजय निषाद, अश्वनी, चंदन निषाद, सूरज साहू, कोमल साहू, होरीलाल यादव, प्यारेलाल यादव, उमेश निषाद सहित अन्य पदाधिकारी आराधना में जुटे हुए हैं।