
कुशीनगर। दिल्ली की कोर्ट नंबर 309 से पेशी के बाद बस्तर केंद्रीय कारागार ले जाया जा रहा छत्तीसगढ़ पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ 50 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर 18 दिन बाद एसटीएफ द्वारा कुशीनगर से पकड़ा गया। वह यहां छिप कर रहा था। इस मामले में औरैया के अजीतमल थाना में मुकदमा दर्ज होने के बाद से एसटीएफ उसके तलाश में लगी थी।
रामपुर जनपद के थाना मिलक के गांव लोहापट्टी का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र उर्फ राहुलदेव एक मुकदमे में बस्तर जनपद के कोंडा कोतवाली के केंद्रीय कारागार में बंद चल रहा है। नई दिल्ली के उत्तम नगर थाना के मुकदमा अपराध संख्या 1150-2015 में सुनवाई के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी आठ दक्षिण पश्चिम द्वारिका जिला कोर्ट नंबर 309 पेशी के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा ले जाया गया था।
पेशी के बाद लौटते समय बीते 27 जुलाई को वह औरैया थाना के अजीतमल थाना के इटावा-कानपुर मार्ग पर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। अजीतमल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया।
एसटीएफ की टीमों को गिरफ्तारी के लिए लगाया गया। इस बीच एसटीएफ बरेली के एएसपी अब्दुल कादिर की अगुवाई में दारोगा अमित कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार, रामजीलाल, अरुण कुमार, संजय यादव, चालक मनोज कुमार अवस्थी की टीम को सूचना मिली कि वह कुशीनगर में छिप कर रह रहा है। टीम ने छापामारी कर उसको कोतवाली पडरौना के गांव कुरमौल के समीप से पकड़ लिया। विधिक कार्रवाई के बाद एसटीएफ उसको साथ ले गई।