
जांजगीर। जिले की सडक़ों की मरम्मत और रखरखाव को लेकर लोक निर्माण विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
विभागीय मंत्री अरुण साव ने घोषणा की थी कि बारिश के बाद सडक़ों की स्थिति का सर्वेक्षण कर क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत की जाएगी। सर्वेक्षण में टूट-फूट, गड्ढों और नुकसान का मूल्यांकन कर चिह्नित सडक़ों के सुधार के लिए राशि का आकलन तैयार किया गया। इसके बाद लगभग 274.40 किलोमीटर मार्गों के मरम्मत कार्य के लिए 575.20 लाख रुपए का प्रस्ताव शासन को भेजा गया। स्वीकृति मिलने के बाद विभाग ने टेंडर बुलाकर कार्यादेश जारी किया और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। सभी चिह्नित सडक़ों का काम 31 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
लिंक रोड, नैला रोड सहित अन्य मार्ग जर्जर बारिश के बाद शहर की प्रमुख सडक़ों पर गड्ढे हो गए थे। लिंक रोड, नैला रोड, केरा सहित
अन्य मार्गों पर लोगों को परेशानी हो रही थी। काम शुरू होने के बाद सडक़ों की स्थिति में सुधार होगा, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका तो कम होगी ही साथ ही वाहनों का आवागमन सुरक्षित होगा।






















