जांजगीर-चांपा : जांजगीर चांपा जिले में एक सड़क हादसे में PIL प्लांट के असिस्टेंट मैनेजर की मौत हो गई। भोजपुर मार्ग में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गए।चांपा थाना क्षेत्र की घटना है। मृतक की पहचान बोड़सरा निवासी अजित कुमार साहू (22) के रूप में हुई है। गुरुवार सुबह 6 बजे अजित अपनी A शिफ्ट की ड्यूटी के लिए बाइक से जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।सूचना मिलते ही चांपा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल भेज दिया है। ट्रेलर वाहन को जब्त किया गया है, परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।चांपा पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना से परिजन सदमे में हैं।