जयपुर, १५ जून ।
राजस्थान में बारां जिले में दहेज प्रताडऩा का एक मामला सामने आया है जिसमें आरोपित पति ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। अंता कस्बे में दहेज प्रताडऩा के मामले में फंसे युवक ने अपने ससुराल के सामने ही 498ए टी कैफे नाम से चाय की दुकान खोली है। मूल रूप से मप्र के नीमच जिले में रहने वाले कृष्ण कुमार धाकड़ हथकड़ी पहनकर चाय बनाते हैं। दुकान पर उन्होंने एक दूल्हे का सेहरा और वरमाला भी लगा रखी है। कृष्ण कुमार ने दुकान पर दो पोस्टर लगा रखे हैं, इनमें से एक पर लिखा है जब तक नहीं मिलेगा न्याय,तब तक उबलती रहेगी चाय,वहीं दूसरे पर लिखा है आओ चाय पर करें चर्चा 125 में कितना देना पड़ेगा खर्चा। कृष्ण कुमार का कहना है कि यह दुकान उनकी आमदनी का माध्यम नहीं है, बल्कि पत्नी द्वारा की गई कानूनी प्रताडऩा के विरुद्ध एक शांतिपूर्वक विरोध है। कृष्ण कुमार की शादी छह जुलाई 2018 को मीनाक्षी से हुई थी। दोनों ने मिलकर मधुमक्खी पालन का कारोबार शुरू किया था।
कई महिलाओं को रोजगार दिया था।अचानक अक्टूबर,2022 को मीनाक्षी अपने मायके चली गई और फिर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज करवा दिया। साल 2023 से मामला न्यायालय में लंबित है। कृष्ण कुमार का आरोप है कि उनकी पत्नी मीनाक्षी ने उनके विरुद्ध झूठा दहेज प्रताडऩा का केस धारा 498ए और धारा 125 के तहत दर्ज करवाया है।पत्नी की शिकायत पर बारां पुलिस ने कृष्ण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, फिलहाल वह जमानत पर है। उन्होंने कहा, मुझे अपने पैतृक गांव से 250 किलोमीटर दूर न्यायालय में पेशी पर आना पड़ता है। घर में अकेली बुजुर्ग मां है। पत्नी ने पूरे कारोबार व संपति पर कब्जा कर लिया। अब तलाक के बदले 25 लाख रूपए की मांग कर रही है। उधर मीनाक्षी के वकील दिनेश कुमार ने कहा,कृष्ण कुमार व उसके स्वजनों ने मीनाक्षी को काफी परेशान किया था। प्रताडि़त होकर ही वह अलग हुई और अब तलाक चाहती है।