
बलरामपुर। बलरामपुर तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू और चौकीदार पर दस्तावेज़ देने के एवज में अवैध पैसे मांगने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता टांगरमहरी निवासी दीपक यादव ने तहसील कार्यालय के सामने तख्ती लेकर धरना दिया। दीपक यादव का आरोप है कि दस्तावेज़ प्राप्त करने के लिए 500 की रिश्वत मांगी गई, जबकि सरकारी फीस केवल 10 थी। उनके पास 200 मौजूद थे और बाकी 300 वह अधिकारियों से भीख मांग कर देने के लिए धरने पर बैठे थे। जानकारी के अनुसार, दीपक यादव ने अधिकार अभिलेख सेटलमेंट जैसे दस्तावेज़ निकालने के लिए लोक सेवा केंद्र में आवेदन किया और निर्धारित शुल्क जमा कर तहसील कार्यालय पहुंचे। आरोप है कि दस्तावेज़ देने के दौरान बाबू शिवनंदन पैकरा ने अतिरिक्त 500 की मांग की। युवक ने रिश्वत देने से इनकार किया और काम रोक दिए जाने की शिकायत की। भ्रष्टाचार से आहत दीपक यादव ने दोपहर लगभग 12:00 बजे धरना दिया, जो लगभग एक घंटे तक चला।
























