नई दिल्ली। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में शुक्रवार दोपहर करीब 4:30 बजे हुमायूं के मकबरा के पीछे दरगाह फतेह अली शाह की दीवार गिर गई। दल्ली फायर सर्विस को इस हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मलबे में 10 से 12 लोग फंस गए। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। बचाव दल ने डिटेल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और मलबे में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास किए गए ।

एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर आ गई। इलाके को सुरक्षा के साथ ही बचाव कार्य शुरू किया और मलबे में दबे सभी 10 से 12 लोगों को बाहर निकाला गया और सभी घायलों को एम्स के ट्रामा सेंटर और आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया।