
कोरबा: SECL मानिकपुर में असिस्टेंड मैनेजर के पद पर पदस्थ राजीव कुमार की धर्मपत्नी श्रुति ने अपने आवास पर करीब दोपहर तीन बजे फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली। 1 साल और सात साल के दो बच्चे हैं। बच्चे ने ही पड़ोसियों को इस बात की जानकारी रोते हुए दी की मां रस्सी में लटकी हैं कुछ बोल नहीं रही है। पड़ोसी जब वहां पहुंचे तो वहां का नजारा देख चौक गए। उन्होंने नायलॉन की रस्सी में लटकी श्रुति को उतारा और विभागीय हॉस्पिटल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आत्म हत्या का कारण का पता नहीं चला है। जिस वक्त यह घटना घटित हुई उस वक्त राजीव कुमार अपने ऑफिस में थे। उन्हें भी पड़ोसियों ने दुखद घटना की जानकारी फोन से दी । जानकारी लगते ही वह भी अपने आवास पहुंच गए। इस घटनाक्रम से मृतका के 7 वर्ष और महज 14 माह के बच्चों के सिर से मां का आँचल छिन गया है।
पुलिस चौकी प्रभारी एसआई नवीन पटेल के मुताबिक, मामला संदिग्ध लग रहा है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया है जिसके द्वारा घटनास्थल कमरे की बारीकी से जांच की गई। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद ही सम्भवतः बुधवार को पोस्टमार्टम और आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को एसईसीएल अस्पताल की मर्च्युरी में रखवाया गया है।