भटगांव के किसान का बदला जीवन स्तर
कोरबा। फसल चक्र परिवर्तन के साथ इनोवेटिव आइडिया की हमेशा पूछ-परख रही है। कोरबा जिले के भटगांव में दिलीप कंवर के लिए सूरजमुखी की फसल केवल फूल नहीं बल्कि समृद्धि का अध्याय बन गया है। अच्छा फायदा होने से आसपास के किसान उसकी तरफ आकर्षित हुए हैं।
कोरबा जिले के भटगांव में एक किसान ने अपनी मेहनत और लगन से बंजर जमीन को उपजाऊ बनाकर पीला सोना उगाया है।दिलीप कुमार कंवर ने सूरजमुखी के उत्पादन से बता दिया है कि अगर इच्छाशक्ति हो तो नतीजे भी अच्छे आते हैं। दिलीप ने उस जमीन पर सूरजमुखी की खेती की है, जो कभी बंजर हुआ करती थी. उन्होंने सबसे पहले जमीन की गहरी जुताई की और फिर जैविक खाद का इस्तेमाल करके उसे उपजाऊ बनाया. कड़ी मेहनत के बाद जब जमीन फसल के लिए तैयार हो गई, तो उन्होंने उसमें सूरजमुखी के बीज बोए। भीषण गर्मी में भी दिलीप के खेत में सूरजमुखी के फूल लहलहा रहे हैं. सूरजमुखी के फूलों की खासियत यह है कि वे सूर्य की दिशा में ही खिले रहते हैं. दिलीप ने भी सूरजमुखी की फसलों से प्रेरणा लेकर अपनी फसलों की देखभाल की। उन्होंने सूरजमुखी के साथ-साथ मूंगफली की फसल भी लगाई है. इस तरह वे एक ही समय में दोहरी खेती कर रहे हैं. दिलीप ने बताया कि उन्होंने तीन एकड़ खेत में यह फसल लगाई है।