
चार आरोपी गिरफ्तार, कई और चेहरों की तलाश कर रही पुलिस
कोरबा। आदर्श नगर बस्ती में एक वाहन चालक से आसपास के युवकों ने किसी बात को लेकर गाली-गलौज के साथ विवाद किया। हो-हल्ला सुनकर दो तहसीलदार यहां दखल देने पहुंचे तो उनसे भी मारपीट की गई। घटना में उनका सिर फोड़ दिया गया। उन्हें कोरबा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच जारी रखी है।
कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर बस्ती में पिछली रात्रि लगभग 10 बजे यह घटना हुई। नसों में खींचाव की शिकायत पर दीपका तहसीलदार अमित केरकेटा और हरदीबाजार तहसीलदार अभिजीत राजभानु यहां स्थित राजेश सेलून गए हुए थे। उन्होंने अपना स्कार्पियो वाहन दुकान के बाहर खड़ा कर दिया था। बाहर गाड़ी में चालक और अन्य व्यक्ति मौजूद था। खबर के अनुसार इसी दरम्यान आधा दर्जन से अधिक युवक यहां पहुंचे और वाहन चालक से अनावश्यक गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी। हंगामा होने की सूचना मिली तो दोनेां तहसीलदार बाहर आए। उन्होंने मामले को समझा और दखल दी।
उन्होंने युवकों को समझाने का प्रयास किया। इस पर मामला और ज्यादा बढ़ गया और युवकों ने दोनों तहसीलदार पर हमला कर दिया। इस दौरान अभिजीत और अमित के सिर एवं पटवार त्रिलोक सोनवानी को अन्य हिस्से में काफी चोट आई। इसके कुछ देर बाद यहां आसपास के लोगों का मजमा लग गया। सूचना दिए जाने पर कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज सिंह तिवारी तत्काल स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। इस समय तक घटना को अंजाम देने वाले लोग फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त तहसीलदार और पटवारी त्रिलोक सोनवानी को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि घटना के तत्काल बाद चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है और भी लोगों की गिरफ्तारी की जानी है। इस मामले में हत्या के प्रयास के साथ, डकैती समेत अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण में आगे की कार्यवाही की जा रही है।
आदतन बदमाश का है रिकार्ड
तहसीलदार और पटवारी पर हमला करने के मामले में कुसमुंडा पुलिस ने कुसमुंडा क्षेत्र के पुनेश, बबन, डिंपल, हितेश सारथी को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि मुख्य आरोपी हितेश सारथी आदतन अपराधी है। इसके खिलाफ और भी मामले सामने आ चुके हैं। लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने अब मोस्ट वांटेड तत्वों की कुंडली खोली है। इनके खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई करने का विचार है।
























