किराना दुकान में चोरी पुलिस ने दबोचा आरोपी को

जांजगीर। नैला चौकी पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान सफलता हाथ लगी है। नैला रोड स्थित महावीर किराना स्टोर्स में शटर तोडक़र चोरी करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सिगरेट, गुटखा सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।
पुलिस की सतर्कता और सक्रिय गश्त के चलते चोरी के इस मामले का जल्द खुलासा हो सका। गिरफ्तार आरोपी की पहचान स्वतंत्र यादव पिता शांति लाल यादव, उम्र 23 वर्ष, निवासी बीटीआई चौक जांजगीर के रूप में हुई है। इस प्रकरण में एक विधि से संघर्षरत बालक के शामिल होने की भी पुष्टि हुई है, जिसके संबंध में पृथक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 6 जनवरी की रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नैला रोड स्थित महावीर किराना स्टोर्स का शटर उठाकर दुकान से नगद रकम और सामान चोरी कर लिया गया था। पीडि़त दुकानदार की रिपोर्ट पर चौकी नैला में अपराध क्रमांक 29/26 धारा 331(4), 305(ए) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अज्ञात आरोपियों की पतासाजी और चोरी गए माल की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे थे। इसी दौरान थाना जांजगीर के रात्रि गश्त अधिकारी से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध लोग देर रात टोली बनाकर दुकानों के शटर का ताला तोडऩे का प्रयास कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर दबिश दी और संदिग्धों को पकड़ लिया।

 

RO No. 13467/9