Oplus_131072

कोरबा ।  एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर कॉलोनी में दिनदहाड़े कपड़ों की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बाइक सवार तीन युवक कॉलोनी में घुसकर घरों के बाहर सुख रहे जीन्स, शर्ट, टी-शर्ट और महिलाओं-पुरुषों के अंडरगारमेंट्स की चोरी कर रहे हैं।

यह पूरा घटनाक्रम एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक चोर, जिसे कॉलोनी में कैमरे लगे होने की जानकारी थी, चोरी से पहले गमछे से अपना चेहरा ढक रहा है। जागरूक नागरिकों ने इस फुटेज को व्हाट्सएप ग्रुप्स में शेयर कर कॉलोनीवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पहली घटना नहीं है; इससे पहले भी कई बार कपड़ों की चोरी हो चुकी है।

कॉलोनीवासियों का कहना है कि इस तरह की चोरी से वे परेशान हैं, क्योंकि चोर न केवल कपड़े बल्कि अंडरगारमेंट्स तक चुरा रहे हैं। लोगों को डर है कि यह चोरी घरों के अंदर घुसपैठ तक बढ़ सकती है। क्षेत्र के पार्षद ने कहा कि वे इस मामले की शिकायत कुसमुंडा पुलिस में दर्ज कराएंगे ताकि चोरों पर कार्रवाई हो सके।

वहीं, कुसमुंडा पुलिस का कहना है कि अभी तक इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन वायरल वीडियो की जांच की जाएगी। कॉलोनीवासियों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।