कोरबा। रामजानकी मंदिर महाराणा प्रताप भवन बुधवारी बाजार में राजपूत क्षत्रिय समाज कोरबा के सौजन्य से 20 से 25 जुलाई तक एक्यूप्रेशर सुजौक, वाइब्रेशन, नेचुरल थेरेपी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर राजस्थान के विशेषज्ञ थेरेपिस्ट मुकेश चौधरी व गुरुप्रीत सिंह उपस्थित रहेंगे। जिनके द्वारा घुटनों का दर्द, मोटापा, ब्लड प्रेशर, शुगर, गैस , कब्ज, सरवाइकल दर्द, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, पुराना सरदर्द, साइटिका और कान, नाक, गले का रोग, लंबाई बढऩा, लकवा, मस्सा, बवासीर, मानसिक तनाव, डिप्रेशन, हाथ-पैरों में झुनझुनी सहित कई अन्य रोगों का इलाज बिना दवाई के एक्यूप्रेशर सुजौक एवं वाइब्रेशन थेरेपी से किया जाएगा। इस 6 दिवसीय शिविर में आने वालों के लिए 6 दिन की रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपए निर्धारित की गई है। शिविर के आयोजक राजपूत क्षत्रिय समाज के संयोजक ठाकुर आरके सिंह, राज सिंह, अध्यक्ष अवधेश सिंह, उपाध्यक्ष विजय सिंह, सचिव दिनेश सिंह, कोषाध्यक्ष बच्चू सिंह, सह सदस्य छन्नू सिंह, सदस्य जितेंद्र सिंह एवं प्रमेश सिंह ने लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।