
जांजगीर चांपा। रेल विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर से तितलागढ़ पैसेंजर चलाया जाता है किंतु इस ट्रेन में डिब्बे की कमी से हमेशा भारी भीड़ होती है जिससे महिलाओं एवं बच्चों सहित यात्रियों को यात्रा करने में भारी मुसीबतो का सामना करना पड़ता है । रेल विभाग इस गाड़ी में अगर चार डिब्बा(बोगी )और बढ़ा देती है तो इसे यात्रियों को सुविधा हो जाएगी।
इस संबंध में अवगत होगी बिलासपुर जंक्शन से तितलागढ़ जंक्शन के लिए सुबह 6:50 पर प्रतिदिन तितलागढ़ पैसेंजर ट्रेन नंबर 58214 चलाई जाती है। जिसमें केवल छह बोगियां ही रहती है इस गाड़ी में मात्र 6 बोगी होने के कारण यात्रियों को यात्रा करने में सीट उपलब्ध होना तो दूर ट्रेन में चढऩा मुश्किल हो जाता है जहां यात्रियों को यात्रा करने में भारी तकलीफों का सामना करना पड़ता है । यह ट्रेन बिलासपुर से सुबह 6:50 से रवाना होकर तितलागढ़ शाम 7 बजे अपने गौतम गंतव्य को पहुंचती है इतनी लंबी दूरी के पैसेंजर गाड़ी में मात्र 6 बोगी का होना यात्रियों के साथ बड़ा ही अन्याय है क्योंकि सुबह बिलासपुर से जब यह ट्रेन रवाना होती है तो इसमें ग्रामीण क्षेत्र से यात्री अधिक होते हैं क्योंकि यह यात्री ट्रेन छोटी-बड़ी सभी स्टेशनों में रूकती है जिसके कारण लोगों को प्रात: के समय महिलाओं को विशेष कर आने-जाने को उनके लिए सुविधाजनक गाड़ी है। इसी कारण शादी विवाह के समय ही नहीं बल्कि रक्षाबंधन,होली, दीपावली आदि अनेक त्योहारों में विशेष कर महिलाओं का इस ट्रेन के माध्यम से आवागमन होता है, परंतु मात्र 6 बोगियां होने के कारण इसमें यात्रा करने वाले लोगों को सीट उपलब्ध नहीं हो पाती और यात्रियों को खड़े होकर लंबी दूरी की यात्रा तय करनी पड़ती है। जबकि यह ट्रेन 432 किलोमीटर की यात्रा तितलागढ़ तक तय करती है इस कारण इस ट्रेन में विशेष कर गरीब वर्ग के लोग यात्रा करना अधिक पसंद करते हैं किंतु कम बोगी होने के कारण इन्हें यह यात्रा कठिनाई भरा करना पड़ता है और वे इस ट्रेन से यात्रा करके पछताते रहते हैं।
सबसे ध्यान देने वाली बात यह है कि बिलासपुर रेल मंडल द्वारा कभी-कभी ट्रेन को सही समय पर छोड़ा जाता है और अधिकतर यह ट्रेन लेट लतीफ ही बिलासपुर से रवाना किया जाता है जिसके कारण प्रत्येक स्टेशनों में यात्रियों की संख्या अधिक हो जाती है इसलिए रेल विभाग को चाहिए कि तितलागढ़ ट्रेन में कम से कम 4 बोगी बढ़ाया जाए, ताकि आवागमन करने वाले लोगों को यात्रा करते समय सीट उपलब्ध हो सके। हालांकि यात्रियों की यह परेशानी किसी जनप्रतिनिधि को नजर नहीं आता क्योंकि वह कभी पैसेंजर ट्रेनों में यात्रा नहीं करते जिससे लोगों की मुसीबत का पता उन्हें नहीं चल पाता रेलवे प्रबंधन को इस दिशा में गंभीर होकर कार्य करने की आवश्यकता है साथ ही साथ तितलागढ़ पैसेंजर ट्रेन 4 बोगी तत्काल बढ़ाने जाने की जरूरत है । यह लोगों की मांग भी है जिसे तत्काल पूरा किया जाना नितांत जरूरी है। जिसके लिए क्षेत्रीय सांसद को विशेष कर ध्यान देने की जरूरत है ताकि रेल सुविधाओं का यात्रियों को लाभ मिल सके