कोरिया बैकुंठपुर। जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के अंतर्गत आने वाले सलका भंडारपारा चौक में बिजली व्यवस्था के अभाव ने स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह क्षेत्र नगर का प्रवेश द्वार होने के साथ-साथ व्यस्ततम चौराहा भी है, जहां दिन-रात वाहन और लोगों की आवाजाही बनी रहती है। लेकिन अंधेरे में डूबा यह चौक लोगों के लिए खतरे का कारण बनता जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय चौक पर लाइट नहीं होने से कई बार सडक़ हादसे होने की स्थिति बन जाती है। दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को रास्ता समझने में परेशानी होती है, वहीं पैदल चलने वाले बुजुर्ग और बच्चे भी हमेशा दुर्घटना के भय में रहते हैं। बारिश के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है जब सडक़ पर जलभराव व कीचड़ के कारण गिरने की घटनाएं होती हैं। चौक के पास रहने वाले नागरिकों ने कई बार नगर पालिका से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय ग्रामीण भी बिजली व्यवस्था के अभाव से परेशान हैं, क्योंकि इससे उनकी दुकानों और व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है। चौक के आसपास अंधेरा होने से असामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ़ जाती है, जिससे चोरी और छेड़छाड़ जैसी घटनाएं होने का भी खतरा बना रहता है। स्थानीय निवासीयो ने बताया, यह चौराहा नगर का प्रवेश द्वार है, लेकिन यहाँ अंधेरा पसरा रहता है। रात में आने-जाने वाले वाहन चालकों को रास्ता साफ नजर नहीं आता, कई बार छोटे-बड़े हादसे भी होते हैं। हमने कई बार अधिकारियों से आग्रह किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस संबंध में नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय दुबे ने चर्चा के दौरान बताया कि नगर पालिका का सीमा तो नहीं है लेकिन जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के नगर पालिका का प्रवेश द्वार है नगर पालिका बैकुंठपुर बिजली सहित अन्य व्यवस्था करेगी जिससे आम नागरिक एवं वाहन चालकों को सुविधा हो।