संघर्ष में गलतियों की कोई गुंजाइश नहीं जारी है ऑपरेशन सिंदूर.. : सीडीएस चौहान

हैदराबाद, १३ दिसम्बर ।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने शनिवार को कहा कि युद्ध में कोई उपविजेता नहीं होता। गलतियों की कोई गुंजाइश न के बराबर होती है और लापरवाही की कीमत बहुत भारी होती है। उन्होंने कहा कि आप ऐसे समय में आईएएफ में शामिल हो रहे हैं, जब एक नया सामान्य (न्यू नॉर्मल) स्वरूप मजबूती से स्थापित हो चुका है। यह एक ऐसा युग है, जो उच्च स्तर की परिचालन तत्परता से परिभाषित है। सीडीएस ने आगे कहा, भले ही अभियान की तीव्रता कम हो सकती है, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर जारी है। हमारी ताकत, सतर्कता, चुस्त और हर समय तैयार रहने की क्षमता में निहित होगी। विजय को आदत बनाना इस नए सामान्य का हिस्सा होना चाहिए। युद्ध केवल भाषणों से नहीं, बल्कि उद्देश्यपूर्ण कार्रवाई से जीते जाते हैं। हैदराबाद के दुंडीगल स्थित वायुसेना अकादमी में भारतीय वायुसेना की विभिन्न शाखाओं के फ्लाइट कैडेट्स के कमीशन से पहले प्रशिक्षण के सफल समापन के अवसर पर संयुक्त दीक्षांत परेड का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सीडीएस जनरल चौहान समीक्षा अधिकारी हैं। जनरल अनिल चौहान ने शनिवार को कहा कि भारतीय रक्षा बल बदलते माहौल के अनुकूल बनने और सुधार अपनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि वे हमेशा तैयार और प्रासंगिक बने रहें। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की ताकत मजबूत संस्थाओं, लोकतांत्रिक स्थिरता और सशस्त्र बलों के अडिग पेशेवर रुख पर आधारित है।

RO No. 13467/9