
कोरबा। कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुराली के ग्रामीणों को आज भी मुक्तिधाम तक जाने के रास्ते की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है। इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर वार्ड क्रमांक 13 जुराली के पार्षद आत्मानारायण पटेल के नेतृत्व में वार्डवासियों ने कटघोरा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र समाधान की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम जुराली स्थित मुक्तिधाम तक जाने वाला मार्ग नवीन पुल निर्माण के दौरान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद से आज तक इस मार्ग का पुनर्निर्माण नहीं हो सका है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से अंतिम संस्कार जैसे अत्यंत संवेदनशील और आवश्यक कार्यों के समय यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। बताया गया कि इस समस्या को लेकर पूर्व में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर पालिका परिषद कटघोरा एवं जिला प्रशासन को कई बार निवेदन किया जा चुका है। ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग के निर्माण कार्य को दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के माध्यम से कराए जाने हेतु पत्राचार भी किया गया था। इसके बावजूद हैरानी की बात यह है कि अब तक इस दिशा में कोई ठोस और प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है।ग्रामीणों का कहना है कि खराब और क्षतिग्रस्त रास्ते के कारण शवयात्रा निकालना अत्यंत कठिन हो जाता है, जिससे उन्हें मानसिक और शारीरिक दोनों तरह की पीड़ा सहनी पड़ती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए मुक्तिधाम तक जाने वाले मार्ग का शीघ्र निर्माण कराया जाए, ताकि भविष्य में किसी भी परिवार को इस तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े। ज्ञापन सौंपते समय ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन इस मानवीय और आवश्यक मुद्दे पर जल्द सकारात्मक कदम उठाएगा।
























