
उत्तर प्रदेश। जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के कोदौचक गांव के पास सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। चंद्रप्रभा नदी में छह लोगों से भरी एक नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई। हादसे के बाद तीन लोगों को ग्रामीणों और स्थानीय गोताखोरों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है। दो लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया था, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए। प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर डेरा डाले हुए हैं और लापता लोगों की तलाश जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव पर छह लोग सवार होकर नदी पार कर रहे थे। नदी के बीच में अचानक तेज़ हवा और धार बढ़ने से नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। नाव पलटते ही उसमें सवार लोग पानी में डूबने लगे। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कंदवा थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान स्थानीय निवासी के रूप में हुई है, जबकि लापता दो लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम लगातार नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन हरसंभव मदद कर रहा है और पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।



























