नई दिल्ली। उत्तर भारत में इस बार दिवाली पर मौसम बदलने के आसार हैं। दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की धुंध देखने मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 19 से 21 अक्टूबर तक हल्का कोहरा और धुंध छाई रहेगी, जिससे सुबह के समय ठंडक बढ़ेगी। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 से ऊपर बना हुआ है और 22 अक्टूबर तक सुधार की संभावना नहीं है। दिन में गर्मी जबकि रात में हल्की ठंड जारी रहेगी।

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी

वहीं, मौसम विभाग ने रविवार को पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की चेतावनी दी है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी से पारा नीचे गिरेगा, जिससे मैदानी राज्यों में ठंड बढ़ने के आसार हैं।

इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

मौसम विभागके अनुसार, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और उत्तर पूर्व मानसून के कारण कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र के दक्षिणी हिस्से, केरल, तेलंगाना और तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा लक्षद्वीप और पुडुचेरी पर भी इसका प्रभाव होगा। मौसम विभाग ने इस सभी जगहों पर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गिरेगा पारा

आईएमडीके अनुसार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में 30 अक्तूबर तक बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। इस बीच कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। खासकर उत्तराखंड में अगले दो दिन तक बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इससे पहाड़ी राज्यों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है।