
अकलतरा। अकलतरा पुलिस के द्वारा ग्राम किरारी तरौद स्थित क्रशर प्लांट में लगे केबल की चोरी के मामले में मुख्य आरोपी सहित चोरी का समान खरीदार को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में यह जानकारी मिली कि प्रार्थी मुकेश कुमार जैन निवासी अकलतरा के द्वारा थाना अकलतरा में किरारी स्थित क्रेशर प्लांट में लगे केबल तार, सर्विस तार, तांबा तार करीबन 400 मीटर एवं अन्य 05 क्रशर संचालकों के क्रशर में लगे कुल 1520 मीटर केबल को 25-26 नवंबर के दरम्यानी रात में अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराने पर धारा 303 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना दौरान प्रकरण में मुखबीर से सूचना मिला कि किरारी में रहने वाला पुराना आदतन चोर राजेन्द्र साहू पिता बैशाखू साहू उम्र 21 वर्ष निवासी किरारी के द्वारा दिनांक 2 नवंबर के दरम्यानी रात को किरारी 25-के आसपास के क्रेसर प्लांट में घूम रहा था जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो 6 अलग अलग क्रेशर प्लांट में लगे तार को चोरी करना स्वीकार किया एवं पूछताछ पर जलाया हुआ तांबा तार को शेख रिजवान उम्र 19 साल निवासी कटघोरा जिला कोरबा के पास बेचना बताया साथ ही जला हुआ तांबा तार बेचने से प्राप्त रुपए को नया कपड़ा पेंट शर्ट खरीदा एवं खपाकर खर्च कर दिया। शेख रिजवान निवासी कटघोरा कोरबा से पूछताछ पर जला हुआ तांबा तार 20 किलोग्राम बरामद किया जाकर आरोपी राजेंद्र साहू एवं शेख रिजवान के विरुद्ध धारा 303 (2) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


























