
कोरबा। कोरबा जिले के दीपिका पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड गेवरा माइंस में पॉल्यूशन कंट्रोल के लिए लगाई गई महंगी मशीन का महत्वपूर्ण हिस्सा चोरों ने पार कर दिया। इसमें मुख्य रूप से कॉपर का उपयोग किया गया था जिस पर चोरों की नजर थी।
सूचनाओं के अनुसार पॉल्यूशन कंट्रोल के लिए साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड राजस्थान की कंपनी को तीन क्षेत्रों में जिम्मेदारी दी है। मौके पर जो इक्विपमेंट लगाए गए हैं उनमें एक-एक यूनिट की कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है। अलग-अलग स्थान पर उनकी व्यवस्था की गई थी और इनके जरिए पॉल्यूशन की स्थिति को देखा जा रहा था। जानकारी में बताया गया कि इन मशीनों की उपयोगिता को लेकर बड़ी मात्रा में प्रयुक्त कॉपर वायर और दूसरे पार्ट्स को चोरों ने पिछले दिनों पार कर दिया। कोलफील्ड में काम करने वाली कंपनी की ओर से इस बारे में स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई है। कहां गया की कंपनी को इस घटना में लाखों की चपत लगी है दूसरी ओर कामकाज पर असर पड़ा है। याद रहे पिछले वर्षों में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों में डीजल, कोयला और स्क्रैप की चोरी का काम संगठित गिरोह के द्वारा किया जाता रहा। इस पूरे मामले में तरह-तरह की खबरें सामने आती रही। नई सरकार बनने के बाद क्राइम कंट्रोल के अंतर्गत जो व्यवस्थाएं की गई उससे माइंस मैनेजमेंट को राहत मिली। लेकिन पिछले कुछ दिनों से माइंस क्षेत्र में जिस तरह की घटनाएं शुरू हुई है उसने अधिकारियों के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसी को परेशान कर रखा है।


















