
अकलतरा। नगर के मुख्य चौक में चोरों ने एक सूने मकान को निशान बनाया है। जहां ताला तोडक़र चोर 11 लाख के जेवर व 7 लाख रुपए नगद रकम ले भागे हैं। नीचे किराना व ऊपर मकान है। नगर में हुई बड़ी चोरी से व्यापारी सहित आम लोगों में हडक़ंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसी टीवी खंगाल रही है। साथ ही डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित कस्तूरी टेडर्स के संचालक विनय केडिया एक्सिस बैंक के सामने मेन रोड में किराना दुकान है। दुकान के ऊपर ही उनका परिवार निवास करता है। 21 की शाम पूरी अलमारियां टूटी हुई मिलीं और सामान पूरी तरह बिखरा पड़ा था। चोर घर से नकदी एवं आभूषण लेकर फरार हो गए। साथ ही दुकान की ओर टर तोडक़र से गेट के पास से रोलिंग शटर अंदर प्रवेश किए जाने के के भी निशान मिले हैं। पीडि़त के अनुसार चोरों ने लगभग़ सोने-चांदी के आभूषण भी पार कर लगभग 7 लाख रुपए नगदी तथा दिए। जिनकी अनुमानित कीमत 11 लाख रुपए है, जो गायब हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पीडि़त परिवार ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरी गए सामान की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। सूचना पर भास्कर शर्मा व उनकी टीम को मिलते ही अकलतरा थाना प्रभारी सायबर सेल की टीम के साथ डॉग स्क्रायड भी मौके पर पहुंचकर पूरे घर में सुराग तलाशने में जुटी हुई है। पुलिस और दुकान परिसर में सर्चिग कर सभी एंगल से मामले की जांच कर मा रही है।






















