
0 चोरी का लोहा,तांबा,पीतल खरीदने वालों के कारण चोर सक्रिय
कोरबा। सख्त सिस्टम की नाक के नीचे से चोरी का तांबा खरीदने वाले भी सक्रिय हैं।
जश्न रिसोर्ट राताखार कोरबा से 21 अगस्त की रात्रि कबरीन 11 बजे से 22 अगस्त की सुबह 7 बजे के मध्य रिसार्ट में लगे 4 नग AC के कॉपर पाईप करीब 100 मीटर कीमती 20000 रूपये को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया। जश्न रिसोर्ट के जनरल मैनेजर सुरजीत सिंह पिता करम सिंह 46 वर्ष की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 303(2)-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर चोर और कॉपर का पता तलाश किया जा रहा है।