
कोरबा:- 19 मई को दोपहर 2 बजे मेजर ध्यानचंद हाॅकी मैदान चर्च ग्राउण्ड केरा रोड जांजगीर में होने वाली प्रदेश स्तरीय सविंधान बचाओ रैली एवं आमसभा की तैयारी को लेकर आज जिला कांग्रेस कार्यालय टी. पी. नगर कोरबा में प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी जलीता जैतफलांग, नेता प्रतिपक्ष डाॅ. चरण दास महंत एवं पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के विशेष उपस्थिति में बैठक लिया गया ।बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी जरीता लैतफ्लांग ने बताया कि कांग्रेस पार्टी देश भर में सविंधान बचाओ अभियान चला रही है । आज हमारे सविंधान को बदलने की बातें हो रही है । इसलिए हमें सविंधान को बचाने के लिए यह लड़ाई लड़ना है । छत्तीसगढ़ शासन के नेता प्रतिपक्ष डाॅ. चरण दास महंत ने कहा कि सविंधान हमारा जीवन है और हमें हमारे जीवन को बचाने के लिए इसकी रक्षा करना आवश्यक हो जाता है । जांजगीर, सक्ती और कोरबा जिला मेरे लिए एक समान है। जांजगीर में 19 को आयोजित कार्यक्रम सविंधान बचाओ रैली और आमसभा में जांजगीर जिले के बाद सबसे ज्यादा संख्या में कोरबा जिले के कार्यकर्ता शामिल होंगे ऐसा मुझे विश्वास है ।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि सविंधान बचाओ रैली एवं आमसभा प्रदेश स्तर पर हो रही है जो 19 मई दिन सोमवार को चर्च ग्राउण्ड जांजगीर में दोपहर 2 बजे आयोजित है । इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट सहित प्रदेश भर से वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे । श्री अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी के भी आगमन की चर्चा चल रही है ।
श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरबा विधानसभा क्षेत्र से हमें अधिकाधिक पदाधिकारियों के साथ जांजगीर जाना है । 19 मई को दोपहर 12 बजे तक टी पी नगर स्थित कांगे्रस कार्यालय के समक्ष उपस्थित होंगे और दोपहर ठीक 1 बजे एक साथ जांजगीर के लिए प्रस्थान करेंगे, इस मौके पर उपस्थित कांग्रेसजनों को जिम्मेदारी सौंपी गई । दर्री, बालको एवं कुसमुण्डा ब्लाॅक के भी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय से ही एक साथ रवाना होंगे ।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष नत्थु लाल यादव ने निगम क्षेत्र के सभी 67 वार्डों के कांग्रेस पदाधिकारियों को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आग्रह किया है । कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने एवं आभार जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सपना चैहान ने व्यक्त किया ।
इस मौके पर पूर्व विधायक मोहित केरकेट्टा, पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नत्थु लाल यादव, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष मनोज चैहान, पूर्व जिला अध्यक्ष हरीश परसाई, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष सपना चैहान, सेवादल अध्यक्ष प्रदीप पुरायणे, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू, उप नेता प्रतिपक्ष डाॅ. रामगोपाल कुर्रे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेेश राठौर, ब्लाॅक अध्यक्ष संतोष राठौर, बसंत चंद्रा, राजेन्द्र तिवारी, दुष्यंत शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, रेखा त्रिपाठी, प्रदेश सचिव प्रशांत मिश्रा, विकास सिंह, सुरेश सहगल, लक्ष्मी नारायण देवांगन, गजानंद साहू, मदन राठौर, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, नारायण कुर्रे, मो.शाहिद, दीपक जैन, इंटक अध्यक्ष जयप्रकाश, पार्षद सुभाष राठौर, सुकसागर निर्मलकर, रवि चंदेल, पूर्व पार्षद पालुराम साहू, प्रदीप जायसवाल, निलाम्बर कंवर, रामगोपाल यादव, मनक राम साहू, आशीष अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, आनंद पालीवाल, गिरधारी बरेठ, रामकुमार राठौर, महेन्द्र थवाईत (गुड्डु) एफ डी मानिकपुरी, अशोक लोध, बृजभूषण प्रसाद, डी. मृघा, अतुल दास महंत, अमित सिंह, राजेश यादव, अश्वनी पटेल, सुनील निर्मलकर, चंद्र कुमार निर्णजक, सरिता भारिया, होरीलाल भारिया, रमेश वर्मा, देवीदयाल तिवारी, संजू अग्रवाल, डाॅ. डी आर नेताम, रवि खुंटे, राकेश चैहान, गणेश दास महंत, झलकुंवर ठाकुर, ममता अग्रवाल, लक्ष्मी महंत, सीमा उपाध्याय, टेकराम श्रीवास, शशि अग्रवाल, पुष्पा यादव, मधुसिंह, शत्रुहन, श्रीवास, अनिल कुमार, नाजीर खान, राकेश देवांगन, समसुद्दीन, मुस्लिम खान, अवधेश लाठिया, टिंकी महंत, नसीफा हुसैन, हमीनुदुनी, जीवन चैहान, रथ लाल चैहान, एस एन चंद्रा, देवेन्द्र वर्मा, ज्योतिष कुमार, कुलदीप सिंह, राजकुमार अनंत, बद्री प्रसाद साहू, गोपाल यादव, देव जायसवाल, विजय आनंद, पंचराम निराला, पवन चैहान, मो.क्लीम अंसारी, अक्षय यादव, मो. हुसैन, बजरंग अग्रवाल, गौरी चैहान, शिवकुमार भट्ट, तुलसी उइके, आशा जोशी, संगीता यादव, लक्ष्मी मरकाम, एहसान अंसारी, सुधीर सक्सेना, गायत्री नायक आदि सहित अनेकों कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे ।