
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राजभवन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हडक़ंप मच गया है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस को एक अज्ञात प्रेषक द्वारा धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें उन्हें जान से मारने की बात कही गई है। ईमेल में स्पष्ट शब्दों में लिखा है कि उन्हें उड़ा देंगे। इस धमकी के बाद राज्यपाल के सुरक्षा घेरे को पहले से अधिक कड़ा कर दिया गया है।धमकी भरे ईमेल की गंभीरता को देखते हुए राजभवन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राज्यपाल के विशेष कर्तव्य अधिकारीके अनुसार, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए तैनात बलों की एक महत्वपूर्ण बैठक आधी रात को आयोजित की गई। इस बैठक में सुरक्षा प्रोटोकॉल को और अधिक सख्त बनाने पर चर्चा हुई। इस पूरे मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय को विस्तृत रिपोर्ट भेज दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्री को इस घटना से अवगत करा दिया गया है ताकि केंद्र की ओर से किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए आवश्यक कदम उठाए जा सकें। राज्यपाल की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस और ष्टक्रक्कस्न संयुक्त रूप से संभाल रहे हैं। दोनों सुरक्षा एजेंसियां मिलकर राजभवन और राज्यपाल के हर दौरे की निगरानी कर रही हैं। सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकडिय़ों को भी तैनात किया गया है।सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले में जांच तेज कर दी है। ईमेल भेजने वाले की पहचान करने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। तकनीकी विशेषज्ञ ईमेल के आईपी एड्रेसऔर उसके स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि धमकी देने वाले आरोपी तक पहुँचा जा सके। फिलहाल, राजभवन के आसपास सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत कड़ी कर दी गई है।

























