
नई दिल्ली। ईमेल के जरिये विभिन्न संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को दिल्ली के चार स्कूलों और चंडीगढ़ के कई सरकारी दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। हालांकि तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। ईमेल में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को धमकी दी गई है और सचिवालय में आइईडी लगाए जाने का दावा किया गया है। मालूम हो कि एक दिन पहले बुधवार को चंडीगढ़, करनाल व गुरुग्राम के स्कूलों और दिल्ली व मुजफ्फरपुर के कोर्टों को बम से उड़ाने की धमकी झूठी निकली थी। गुरुवार सुबह दिल्ली के चार प्रतिष्ठित स्कूलों लोरेटो कान्वेंट (दिल्ली कैंट), डान बास्को (सीआर पार्क), कार्मल स्कूल (आनंद निकेतन) और कार्मल स्कूल (सेक्टर-23, द्वारका) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये संदेश स्कूलों को सुबह 8.15 बजे से 9.30 बजे के बीच ईमेल के जरिये मिले।सूचना पर तत्काल पुलिस, बम निरोधक व श्वान दस्ता मौके पर पहुंचे। बच्चों को तुरंत कक्षाओं से बाहर निकालकर पूरी इमारत में सघन तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। वहीं, चंडीगढ़ में पंजाब सचिवालय, मिनी सचिवालय, और पंजाब म्यूनिसिपल भवन को धमकी भरा ईमेल मिलने से हडक़ंप मच गया। एहतियातन तीनों भवनों को खाली करवा लिया गया। कई घंटों तक चली तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
कथित तौर पर खालिस्तान नेशनल आर्मी की ओर से ईमेल भेजी गई है। मेल एम गिल नाम के जीमेल अकाउंट से भेजी गई, जिसमें इंजीनियर गुरनाख सिंह रुकन शाहवाला के नाम से हस्ताक्षर हैं।























