युवक की हत्या मामले में तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

जांजगीर-चांपा। पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम डभरा खुर्द का है। इस संबंध में बिर्रा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार 15 मार्च को डभरा खुर्द निवासी चित्रांश पटेल से मारपीट की गई थी। इस घटना के बाद युवक को रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मामले को लेकर पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल की जा रही थी। इसी दौरान गांव के राज केवट पिता अमरनाथ केवट उम्र 19 वर्ष, कृष्ण कुमार पटेल पिता बंशीलाल पटेल उम्र 27 वर्ष एवं मोहन लाल पटेल पिता बंशीलाल पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी डभरा खुर्द से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुरानी रंजीस को लेकर एक राय होकर घेर कर लात मुक्का डण्डा से सिर में मारकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 296,115(2), 351 (2),191 (2), 109,103 (1) बी.एन.एस.का प्रकरण पंजीबद्ध की जाकर विधिवत आरोपी को 21 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के 3 आरोपी घटना दिनांक से फरार है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक कृष्ण पाल सिंह थाना प्रभारी बिर्ग, सउनि तीजराम जांगड़े आरक्षक भूपेंद्र कुमार कंवर, आर. दीपक तिवारी, आरक्षक लक्ष्मीनारायण कश्यप का विशेष योगदान रहा।

RO No. 13467/9