बस्ती। संदिग्ध हालात में दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चों की मौत हो गई। मंगलवार की सुबह इसकी जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में में सनसनी फैल गई।पुरानी बस्ती के लौहरौली गांव में यह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।मरने वालों में दो सगे भाइयों समेत तीनों बच्चे एक ही गांव के बताए जाते हैं । सोमवार को शाम को एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों निकले थे। मंगलवार सुबह गड्ढे में शव मिले। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है और लोगों में दहशत का माहौल है।