
सरगुजा। छत्तीसगढ़ में सरगुजा जिले के कई इलाकों में बुधवार दोपहर बाद गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। इस दौरान बतौली और दरिमा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है। मृतकों में एक स्कूली छात्र भी शामिल है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी बारिश का अनुमान जताया है। जानकारी के मुताबिक, सरगुजा जिले में मानसूनी बारिश पर कुछ हद तक ब्रेक लग गया है और खंड वर्षा कुछ इलाकों में हो रही है। हालांकि मंगलवार को अंबिकापुर में एक घंटे में ही 60 मिलीमीटर बारिश हो गई थी। बुधवार को सरगुजा के बतौली और दरिमा इलाके में दोपहर करीब दो बजे बारिश हुई।
बारिश के दौरान बतौली के कुनकुरी में गाज गिरने से 10वीं के छात्र रोशन राम (17 वर्ष) की मौत हो गई। वह अपनी मां लीलावती के साथ घर से करीब 200 मीटर दूर खेत में काम कर रहा था। गाज गिरने से उसकी मौके पर मौत हो गई। बतौली के थाना क्षेत्र के ग्राम मांजा में अनिल नगेसिया (28 वर्ष) बुधवार दोपहर अपनी पत्नी, मां और ससुर के साथ खेत में काम कर रहा था। दोपहर में तेज बारिश शुरू होने के दौरान वह बारिश से बचने के लिए जामुन पेड़ के नीचे खड़ा था। उसी समय बिजली गिर गई, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलखरीखा में प्रताप सिंह मरकाम के खेत में काम कर रहे मोहर लाल पंडो की गाज गिरने से मौत हो गई। मोहरलाल अपने साथी तेजू के साथ ग्राम भुई भावना थाना लखनपुर से काम करने बेलखरीखा आया था। तेज बारिश से बचने दोनों सेमर पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी बिजली गिर गई। मोहरलाल की मौके पर मौत हो गई और तेजू गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। हालांकि, उत्तर छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता कम हुई है, लेकिन कम दबाव के क्षेत्र बनने के कारण बादलों की आवाजाही जारी है। इस कारण कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है।