
जालंधर 19 अगस्त। कपूरथला-जालंधर रोड पर मंगलवार सुबह मंड गांव के पास हुए भीषण सडक़ हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने सडक़ बंद कर प्रदर्शन किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार बस गलत दिशा से आ रही थी और उसने सामने से आ रहे मिनी ट्रक (छोटे हाथी) को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनी ट्रक वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मिनी ट्रक को काट कर तीनों के शवों को बाहर निकला गया। मृतकों की पहचान कपूरथला सब्जी मंडी से जुड़े व्यापारियों के रूप में हुई है। वह तीनों सुबह मकसूदां मंडी से सब्जियां लेकर जा रहे थे।