
जांजगीर-चांपा। जांजगीर चांपा सहित विभिन्न जिलों में ठग एवं चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 250 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान हुई है। इसके पूर्व भी कम दाम में छड सीमेंट दिलाने के नाम में ठगी व चोरी करने पर सभी मामलों में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी पंचराम निषाद उर्फ पंचू के खिलाफ जिला धमतरी थाना कोतवाली में चोरी और धोखाधड़ी के एक प्रकरण में गिरफ्तार हुआ था जो दिनांक 15.09.24 को जिला जेल में विचाराधीन बंदी था। इसी दौरान आरोपी पंचराम निषाद पेट दर्द होने पर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां से वह शौचालय में हथकड़ी खोलकर फरार हो गया। मामले में आरोपी के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात, स्कूटी सहित लाखों का माल बरामद किया गया है। कार्यवाही में एएसपी उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में प्रभारी सायबर सेल जांजगीर चाम्पा निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक अशोक वैष्णव, थाना प्रभारी बिर्रा निरीक्षक जय साहू, विवेक कुमार सिंह, विवेक सिंह, मनोज तिग्गा, गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे, रोहित कहरा, शाहबाज अहमद, माखन साहू का योगदान रहा।

















