कोरबा। स्वाधीनता संग्राम सेनानी और अपने जमाने के प्रमुख पत्रकार लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को उनकी 105वीं पुण्यतिथि पर कोरबा में याद किया गया। 1 अगस्त 1920 को तिलक ने जिंदगी की अंतिम सांस ली थी।
कोरबा में ब्रिज क्लब का नामकरण तिलक के नाम पर है। नगरी निकाय के द्वारा बीते वर्षों में इस भवन की व्यवस्था कराई गई, जहां पर क्लब की गतिविधियां संचालित हो रही हैं। बाल गंगाधर तिलक के राष्ट्रीय सरोकारों को रेखांकित करने के लिए प्लीज क्लब कोरबा की ओर से उनकी पुण्यतिथि पर इस तरह का आयोजन शुक्रवार को किया गया। संस्था के सदस्यों ने तिलक की प्रतिमापन श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उन्हें स्मरण किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्यों ने पत्रकारिता और स्वाधीनता आंदोलन में तिलक की भूमिका को लेकर अपनी बात रखी। कार्यक्रम में अधिकांश सदस्यों ने उपस्थित तय की।