अब तक 1937 चालकों ने तोड़ा नियम, भरना पड़ा जुर्माना

कोरबा। कोरबा में ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए कई स्तर पर काम हो रहा है और कार्रवाई भी। मनमाने तरीके से कहीं भी गाडिय़ों को पार्क कर देने से उत्पन्न समस्या को लेकर इस वर्ष अब तक 1937 प्रकरण बनाए गए। चालकों पर कार्रवाई करते हुए सबक दिया गया कि नियम से चलोगे तो फायदे में रहोगे।
ठंड के मौसम में कोरबा में धुआ और कोहरा से जुड़ी समस्याएं पेश आ रही है और इसके कारण विभिन्न स्थानों पर दृश्यता का संकट भी पैदा हो रहा है। इसलिए भारी वाहनों के साथ-साथ सभी प्रकार के वाहनों के मामले में आगे पीछे रिफ्लेक्टर और रेडियम पट्टी पर जोर दिया गया। इंडिकेटर व पार्किंग लाइट को सही सलामत रखना एवं सही जगह पार्क करने की सलाह दी गई है। राताखार में जोड़ा पुल के पास बेतरतीब गाड़ी पार्क करने पर पुलिस ने लॉक की कार्रवाई की। बताया गया कि 1 जनवरी 2025 से अब तक की स्थिति में दो पार्किंग के 1937 मामले कोरबा जिले में बनाए गए हैं। ट्रैफिक टीम ने अलग-अलग स्थान पर इस तरह की कार्रवाई की है। सम्बन्धितों पर व्यवस्था के अंतर्गत 5 लाख 81 हजार ?500 समन शुल्क लगाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ट्रैफिक डीएसपी डीके सिंह , निरीक्षक तेजस यादआरएन रात्रे, मनोज राठौर, ईश्वर लहरे सहित मैदानी अमला इस प्रकार की कार्रवाई को क्रियान्वित करने में लगा हुआ है।

RO No. 13467/9