संदेशखाली। लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में संदेशखाली एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। संदेशखाली में जारी तनाव के बीच रविवार को महिलाओं ने टीएमसी के नेताओं को पीट दिया। इन नेताओं की इतनी पिटाई की कि इनके कपड़े तक फट गए। टीएमसी नेताओं की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टीएमसी नेता सुकुमार महतो ने कहा कि संदेशखाली महिलाओं के सम्मान के बारे में बात करने के लिए हम एक बैठक करने में सक्षम हुए हैं। बीजेपी ने जिस तरह से उनके खिलाफ साजिश रची, उसके खिलाफ महिलाएं विरोध कर रही हैं। आपने यह भी देखा है कि आज दिलीप मल्लिक पर कैसे हमला किया गया। यह अस्वीकार्य है। राजनीति में एक पार्टी को दूसरे की सभाओं और रैलियों में मदद करनी चाहिए। इसके बदले सभा में जुटे करीब तीन-चार हजार लोगों की पिटाई कर दी गयी।