कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के एक समय सेकेंड इन कमांड और बाद में भाजपा फिर तृणमूल में वापसी करने वाले दिग्गज नेता व विधायक मुकुल राय की तबीयत बिगड गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। गुरुवार दोपहर उन्हें कोलकाता में बाइपास के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके करीबियों के मुताबिक वह पिछले कुछ दिनों से ठीक से खाना नहीं खा रहे थे, जिससे वह अधिक कमजोर हो गए हैं, उनकी बिगड़ती शारीरिक स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। उस सलाह के बाद मुकुल को भर्ती कराया गया है। कृष्णानगर उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर जीते और बाद में तृणमूल में शामिल हुए विधायक मुकुल को इससे पहले पिछले साल फरवरी में बीमार होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस वक्त मुकुल के करीबियों ने कहा था कि उनके सिर पर पानी जमा हो गया है यह बीमारी पुरानी है। वह डिमेंशिया से भी पीड़ित हैं। पिछले फरवरी में मुकुल को ईडी ने नोटिस भेजा था। पुराने चिटफंड मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया था, लेकिन उनके परिवार ने ईडी को पत्र लिखकर मुकुल की बीमारी के बारे में जानकारी दी। इसके बाद ईडी के अधिकारी विधायक के घर गए थे।