श्रीनगर। महिलाओं के सहारे अपनी जिहादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के षडयंत्र में जुटे जैश ए मोहम्मद ने अब अपनी महिला जिहादी ब्रिगेड का प्रशिक्षण कार्यक्रम दौरा ए तस्किया शुरु किया है।

यह प्रशिक्षण उन्हें बहावलपुर, पाकिस्तान में स्थित जैश के मुख्यालय में ही प्रदान किया जा रहा है। इसमें उन्हें पुरूष आतंकियो की तरह ही हथियार चलाने व अन्य हिंसक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पुरूष आतंकियों को जब भर्ती किया जाता है तो उनके प्रशिक्षण के पहले कार्यक्रम को दौरा ए आम और दौरा ए तरबियत कहा जाता है।

उल्लेखनीय है कि जैश ए मोहम्मद नेअपने कश्मीर जिहाद को आगे बढाने के लिए करीब एक माह पहले अपने महिला जिहादी विंग को फिर तैयार करने का एक अभियान चलाया है। महिला जिहादी विंग का नाम जमात उल मोमिनात रखा गया है।

RO No. 13467/7