50 हजार का कर्ज उतारने के लिए नाती ने अपने ही नाना-नानी को लूटा, दोस्तों के साथ मिलकर रची पूरी साजिश, गिरफ्तार

साहिबाबाद, २९ जनवरी ।
खोड़ा थाना क्षेत्र में होलसेल कारोबारी से हुई लाखों की लूट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। यह लूट पीडि़त के नाती ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी। आरोपित नाती ने 50 हजार रुपये का कर्ज उतारने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपित नाती और उसके साथी लुटेरे को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने लूटे गए 75 हजार रुपये, लूट की रकम से खरीदा गया आइफोन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल आरोपितों के दो साथी अभी फरार हैं, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि खोड़ा थानाक्षेत्र में 10 जनवरी को गजक के होलसेल कारोबारी राजीव गुप्ता और उनकी पत्नी के साथ लूट की वारदात हुई थी। दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दुकान बंद कर घर जाते समय उनसे नकदी भरा बैग लूट लिया था। आरोपितों ने उनकी स्कूटी में बाइक से टक्कर मारकर गिरा दिया था और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे।
पीडि़त की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पुिलस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ खोड़ा थाने पर केस दर्ज किया था। पुलिस ने लुटेरों का सुराग लगाने के लिए टीमों का गठन किया था। एसीपी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा ने पूरे क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और सर्विलांस की मदद लेकर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों में दीपांशु और यश गुप्ता शामिल हैं।
दोनों आरोपित खोड़ा थानाक्षेत्र के ही रहने वाले हैं।आरोपित यश गुप्ता पीडि़त गजक कारोबारी राजीव गुप्ता का नाती है। एसीपी की मानें तो पूछताछ में आरोपित यश गुप्ता ने बताया कि अपने शौक और मौजमस्ती के चक्कर में उसने तीन साल पहले पढ़ाई छोड़ दी थी। मौजमस्ती करने के चक्कर में उसपर कर्ज हो गया था। यश ने बताया कि उसने अपने दोस्त दीपांशु से 50 हजार रुपये उधार लिए थे, जिनके लौटाने के लिए दीपांशु उसपर दबाव बना रहा था। दीपांशु के पैसे लौटाने के लिए उसने अपने नाना को लूटने की साजिश रची थी।

RO No. 13467/10