नई दिल्ली। राजस्थान में एक महिला और उसके लिव इन पार्टनर ने बेटी की हत्या कर दी और फिर उसके शव को प्लास्टिक में बांधकर जयपुर से 300 किलोमीटर दूर बारां जिले तक ले गए। यहां उन्होंने लाश को आलमारी में रख दिया और फिर वहां से चले गए। जब व्यक्ति के पिता ने आलमारी खोली, तो उन्हें उसमें रखी लाश दिखी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। दरअसल रोशनबाई नामक महिला अपने लिव इन पार्टनर महावीर बैरवा के साथ जयपुर में रहती थी।रोशनबाई की अपने पहले पति से एक संतान इशिका थी। इशिका महज 4 साल की थी। रोशनबाई पिछले 7 महीने से अपने लिव इन पार्टनर महावीर बैरवा के साथ ही बेटी को लेकर रह रही थी। एक दिन रोशनबाई और महावीर के बीच किसी बात पर विवाद हो गया।इस झगड़े में उन्होंने इशिका की जान ले ली। दोनों ने फिर प्लान बनाया और लाश को प्लास्टिक की थैली में डालकर दुपट्टे से बांध दिया। उसकी लाश लेकर वह महावीर के घर बारां पहुंचे और फिर लाश को आलमारी में डाल दिया। महावीर के पिता जयराम बैरवा किसी काम से कमरे में आए तो उन्हें तेज बदबू आई। उन्होंने देखा कि आलमारी से खून टपक रहा था। जब आलमारी खोला, तो उन्हें उसमें रखी लाश दिखी। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। महावीर बैरवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि रोशनबाई की तलाश की जा रही है।
महावीर बैरवा के खिलाफ हत्या, डकैती, चोरी और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। वह एक साल पहले ही हत्या के मामले में जमानत पर छूटा था।