
तनौद। शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के तनौद लाईफ केयर पब्लिक स्कूल के पास देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, देर शाम ग्राम पंचायत तनौद निवासी लच्छी राम यादव पिता गंगा राम उम्र 35 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से देवरी रोड होते हुए अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। चश्मदीदों के अनुसार, वाहन के पहिए से युवक के सिर पर गमीर चोट लगी, जिससे मारी मात्रा में खून बहने लगा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घंटों इंतजार के बाद मिली मददघटना के तुरंत बाद राहगीरों ने डायल 112 को सूचना देने की कोशिश की, लेकिन कथित तौर पर उन्होंने व्यस्त होने का हवाला दिया। ग्राम पंचायत तन्नौद को सरपंच रंजनी महावीर साहू ने बताया कि सरकारी एंबुलेंस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। अंतत एक निजी एंबुलेस की मदद से घायल युवक को उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी हादसे का कारण सडक़ पर डप रेतराहगीरों ने चताया कि दुर्घटनास्थल पर घर निर्माण कार्य के लिए भारी मात्रा में रेत उप थी। मृतक लब्धी राम यादव एक गरीब मजदूर थे और अपने परिवार के एकमात्र सहारा थे।
















