
अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
कोरबा। फेस्टिवल सीजन की शुरुआत गणेश पूजा के साथ हो गई है। अब से लेकर दीपावली और छठ पूजा तक सडक़ों पर भीड़ बराबर नजर आएगी। मौजूदा स्थिति में उत्पन्न समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पूर्व शारीरिक क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस ने अपनी पेट्रोलिंग तेज की हैं। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मार्गदर्शन देने पर ध्यान केंद्रित किया है।
कोरबा शहर में ट्रांसपोर्ट नगर मुख्य मार्ग बुधवारी ओपन थिएटर से लेकर कलेक्ट्रेट मार्ग तक वाहनों का दबाव हर समय बना रहता है, लेकिन उत्सव के सीजन में इसमें और भी ज्यादा बढ़ोतरी हो जाती है और ऐसा ही कुछ वर्तमान में नजर आ रहा है। इसके पीछे अलग-अलग कारण पुलिस के अधिकारी मानते हैं । उनका कहना है कि ऐसा होना बिल्कुल स्वाभाविक है। बताया गया कि वैसे ही हर महीने कोरबा जिले में अलग-अलग श्रेणी के वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है और जब यह सडक़ों पर उतरते हैं तो फिर समस्या बढ़ेगी ही। वाहनों को लेने के पीछे सबसे प्रमुख कारण जहां जरूरत है। वही पूरक कारण में पैशन के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा और दिखावा भी अहम है। इस प्रकार से मिल-जुल कर सडक़ों पर हजारों की संख्या में वाहनों की उपस्थिति ध्वनि प्रदूषण की समस्या को जहां उत्पन्न करती है, वहीं आवागमन के लिए नई चुनौतियां को भी पैदा करती है। भाद्रपद चतुर्थी से प्रारंभ हुए गणेश उत्सव और फिर इसके बाद दुर्गा पूजा का आयोजन होना है। पूजा पंडालून में दर्शन के लिए पहुंचने वाले लोग और खरीदारी करने वाला वर्ग सडक़ों पर नजर आ रहा है। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए खास तौर पर कोरबा शहर और उपनगर क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस ने पेट्रोलिंग के काम को पूर्व की तुलना में तेज किया है। बताया गया कि एडिशनल एसपी नीतिश ठाकुर, एसपी सिटी भूषण अक्का, यातायात प्रभारी डीके सिंह, निरीक्षक तेज सिंह यादव और ट्रैफिक पेट्रोलिंग टीम के लिए काम करने वाले असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रामनारायण राट्रे, ईश्वरी लहरें, मनोज राठौर और मैदानी अमले की ओर से काम किया जा रहा है। इनकी ओर से आवागमन में व्यवधान उत्पन्न करने वाले मामलों में गाडिय़ों को लॉक करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने, नशे में गाड़ी ड्राइव करने पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है।