
कोरबा। रेगुलराइजेशन सहित 10 मांगों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से हड़ताल कर रहे हैं ।कोरबा जिला मुख्यालय में घंटाघर के पास उनका प्रदर्शन चल रहा है। ट्रैफिक पुलिस की टीम ने अपने अभियान के तहत यहां उपस्थिति दर्ज कराई और कर्मियों को ट्रैफिक रूल्स बताए।
ट्रैफिक पुलिस के फील्ड स्टाफ के द्वारा विशेष अभियान का संचालन शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में किया जा रहा है। स्कूल, कॉलेज, संस्थान और भीड़भाड़ वाले इलाके में पहुंचकर लोगों को लोगों को ट्रैफिक रूल्स की जानकारी दी जा रही है। इसके माध्यम से गाडिय़ां चलाने से लेकर ट्रैफिक के नियम की जानकारी रखने के बारे में अवगत कराया जा रहा है। इसी श्रृंखला में पुलिस की टीम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों के प्रदर्शन स्थल पर पहुंची और उन्हें नियमों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर कर्मचारियों के कुछ सवाल भी थे जिनका समुचित जवाब दिया गया और उनकी जिज्ञासा शांत की गई। ट्रैफिक डीएसपी डीके सिंह के नेतृत्व में कोरबा जिले में ट्रैफिक पुलिस का काम चल रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों का निर्देशन इस मामले में फील्ड अमले को लगातार मिल रहा है। ट्रैफिक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मनोज राठौर ने बताया कि बाइक पर तीन सवारी के साथ-साथ मॉडिफाई साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न, ब्लैक फिल्म और ड्रंकन ड्राइव के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है।