
सूरजपुर। वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग जरूरी है। साइबर सुरक्षा पर जोर देते हुए पुलिस ने छात्रों को अज्ञात लिंक, कॉल या ओटीपी शेयर न करने की सलाह दी। नशे से बचाव, महिला और बाल अपराध की स्थिति में तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करने को कहा। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले में व्यापक तौर पर जन जागरूकता के आयोजन किए जा रहे है जिसमें थाना-चौकी प्रभारियों के द्वारा शहरी सहित विभिन्न स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम, यातायात नियमों की जानकारी एवं नशे से दूरी है जरूरी के बारे में सुरक्षा संबंधी टिप्स देकर उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। शनिवार, 26 जुलाई 2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई पुलिस के द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों से संवाद कर उन्हें यातायात सुरक्षा, साइबर सुरक्षा और नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक किया। यातायात नियमों से अवगत कराते हुए कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग जरूरी है, सडक़ पर सुरक्षित आवागमन कर सुरक्षित रहने, बिना ड्राईविंग लाईसेंस के वाहन न चलाने के लिये प्रेरित किया गया। नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जागरुक कर उसके सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया। नशा न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह अपराध की ओर भी ले जाता है। चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल ने छात्रों बताया कि साइबर फ्रॉड वर्तमान में देश की बड़ी समस्या बनी हुई है। वर्तमान समय में काफी संख्या में लोग साइबर फ्रॉड का शिकार किसी न किसी रूप में हो रहे है। साइबर फ्राड होने पर साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 अथवा नजदीकी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को एण्ड्रोईड फोन का सही प्रकार से इस्तेमाल करने, मेल आईडी के पासवर्ड को सही तरीके से क्रियेट करने, सोशल साइटस पर अपनी किसी भी निजी जानकारी शेयर न करने की बात कही।