Oplus_131072

कोरबा . शहर का सबसे व्यस्त सीएसईबी चौक इन दिनों पार्किंग अड्डा बन चुका है। दोपहिया वाहन जहां-तहां खड़े कर दिए जाते हैं, वहीं बड़े वाहन बीच सड़क रोककर सवारी बैठाने में लगे रहते हैं। इसका नतीजा यह होता है कि आम लोगों को पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि यह सब कुछ पुलिस चौकी के ठीक सामने हो रहा है। चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी आंख मूंदे बैठे रहते हैं और चौक पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां रोज उड़ती रहती हैं।पूल के समीप ऑटो वालों द्वारा सवारी बैठाने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

सवाल यह उठता है कि जब पुलिस चौकी के सामने यह हाल है,तो शहर के बाकी हिस्सों में हालात का अंदाज़ा खुद लगाया जा सकता है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सुबह-शाम चौक से गुजरना किसी सज़ा से कम नहीं, व्यापारियों और राहगीरों ने नाराज़गी जताते हुए कहा है कि पुलिस अगर वाक़ई सक्रिय हो तो इस समस्या का समाधान एक दिन में निकल सकता है। सीएसईबी चौक से अंबिकापुर, कटघोरा,बिलासपुर सहित कई क्षेत्रों के लिए बसो के द्वारा लोग आवागमन करते हैं,सुबह की शुरुआत से देर रात तक चौक पर आम लोगों की भीड रहती है, लेकिन सुलभ कंपलेक्स नहीं होने से विशेष कर महिलाओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, नगर निगम प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए.

लोगों का कहना है कि पुलिस चौकी का बोर्ड तो वहां जरूर टंगा है, लेकिन जिम्मेदारी कहीं खो गई है। अब सवाल यह है कि आखिर कब तक जनता अव्यवस्था की कीमत चुकाती रहेगी?