
गणेश उत्सव से पहले कसा शिकंजा
कोरबा। गणेशोत्सव के दौरान शहर में भीड़ का माहौल बना रहता है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने शहर के भीतर बेख़ौ$फ प्रवेश कर रहे भारी वाहनों पर शिकंजा कस दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इन वाहनों को शहर के भीतर प्रवेश से रोकते हुए उन्हें बायपास मार्ग से आने-जाने की सलाह दी जा रही है। कार्रवाई के दौरान दो वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा गया, जिन पर सख्ती से चालानी कार्रवाई की गई। वहीं, बिना नम्बर प्लेट और मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाली मोटरसाइकिलों को भी पुलिस ने जब्त करते हुए चालान किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि नगर में सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक भारी वाहनों की नो-एंट्री लागू करने की मांग जिला प्रशासन से की गई है। उनका कहना है कि शहर के भीतर बड़े वाहनों की आवाजाही से दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है, जिसे रोकने के लिए यह कदम आवश्यक है। गणेश पूजा और आगामी त्योहारी सीज़न में शहर की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए पुलिस की यह सख़्ती आगे भी जारी रहेगी। थाना प्रभारी ने सा$फ किया कि बिना नम्बर वाहन, मॉडिफाइड साइलेंसर और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर किसी भी हाल में ढील नहीं दी जाएगी।