
कोरबा,10 जनवरी । जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरगबुंदिया बाजार चौक के पास शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात कार ने साइकिल सवारों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ साइकिल पर सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका जांजगीर-चांपा जिले के कोसमंदा (चांपा) की रहने वाली बताई जा रही है। महिला और उनके साथ साइकिल पर सवार व्यक्ति रेड क्रॉस की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बाजार चौक के पास पीछे से आ रही अज्ञात कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बुजुर्ग महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं घायल व्यक्ति की पहचान मोहन यादव के रूप में हुई है।




























